लाइव न्यूज़ :

2019 के पहले मायावती का राहुल को झटका, बोली- राजस्थान, एमपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 3, 2018 17:07 IST

कर्नाटक में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में जब सारा विपक्ष एक साथ आया था, तो उसी वक्त से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा और कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ेंगे।

Open in App

नई दिल्ली, तीन अक्टूबर: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि आने वाले मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधना सभा चुनाव में किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। बसपा चुनावी मैदान में अकेल ही चुनाव लड़ेगा।  मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा, भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ही तरह कांग्रेस भी हमारी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, कांग्रेस की रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया। वह कभी नहीं चाहती कि हमारी पार्टी आगे बढ़े। मायावती ने कहा है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहते थे कि लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों के लिए बसपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो। लेकिन ऐसा नहीं होगा। 

मायावती ने आगे कहा, ये बहुत दुखद है कि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और उनके जैसे अन्य लोग मौजूद हैं, जो सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों से डरते हैं, और इसलिए वे नहीं चाहते कि दोनों पार्टियों के बीच कोई चुनावी सहमति हो।मायावती ने कहा, कांग्रेस को देश की जनता अब भी माफ नहीं कर पाई है। जितने घोटाले उनके शासन काल में हुए हैं, उसको भूलाए नहीं जा सकते हैं। ग्राउंट रियेलटी अभी भी वही है कि कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करना चाहती है। इसलिए बसपा कांग्रेस के साथ नहीं आ सकती है। 

बता दें कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में जब सारा विपक्ष एक साथ आया था, तो तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा और कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ने को तैयार हो जाएगी लेकिन फिलहाल ऐसे कुछ आसार नहीं नजर आ रहे हैं। 

मायावती ने कहा, हमारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की मोहताज नहीं है। माया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में बहुत घमंड है और सत्ता से जाने के बाद भी उसका अहंकार खत्म नहीं हुआ है।

माया ने कहा कि बीएसपी के समर्थन से सरकार में होने के बावजूद कांग्रेस ने कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर अवकाश देने की हमारी मांग को नहीं माना था बता दें कि हाल ही में मायावती के अजीत जोगी से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था कि मायावती का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है और यह पूरी डील बीजेपी के इशारे पर हुई है। 

बसपा प्रमुख ने अपना बयान पढ़ते हुये कहा ''कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हमने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया था। अब छत्तीसगढ़ में भी यही किया है। हमने मध्य प्रदेश और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।'' उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दोनों राज्यों में उनकी पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन कांग्रेस के साथ मिलकर निश्चित तौर पर चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी। 

टॅग्स :मायावतीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा