बीजेपी उम्मीदवार सीके बोस ने कहा- एक आतंकवादी संगठन और TMC के बीच कोई अंतर नहीं है

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 19, 2019 10:58 AM2019-05-19T10:58:30+5:302019-05-19T11:08:10+5:30

BJP's CK Bose Said There's no difference between a terrorist organisation & TMC | बीजेपी उम्मीदवार सीके बोस ने कहा- एक आतंकवादी संगठन और TMC के बीच कोई अंतर नहीं है

सीके बोस ने कहा- एक आतंकवादी संगठन और TMC के बीच कोई अंतर नहीं है (Photo Credit : ANI)

दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार सीके बोस ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर बूथ कार्यकर्ताओं को जान से मारने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीके बोस ने बताया कि कल रात मुझे अलग-अलग बूथों से मेरे कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे। कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया कि टीएमसी के 'जिहादियों' ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। कार्यकर्ताओं ने फोन पर बताया कि अगर वे भाजपा के लिए बूथ एजेंट बनकर बैठते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। सीके बोस ने कहा कि एक आतंकवादी संगठन और TMC के बीच कोई अंतर नहीं है।


 

आज 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान निपट चुके हैं और रविवार को बाकी बची चंडीगढ़ और सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, पंजाब की 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की आठ और एक सीट चंडीगढ़ की शामिल है।

शुरुआती दो घंटे में बिहार और झारखंड में बंपर वोटिंग

सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 10.65 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 0.87 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.16 प्रतिशत, पंजाब में 4.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 5.97 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 10.54 प्रतिशत, झारखंड में 13.19 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 10.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Web Title: BJP's CK Bose Said There's no difference between a terrorist organisation & TMC