BJP का तंज, लालू यादव की राजकीय मेहमान की तरह खातिरदारी कर रही है हेमंत सोरेन सरकार, राबड़ी के घर में ही शिफ्ट कर दीजिए

By भाषा | Published: August 7, 2020 05:51 AM2020-08-07T05:51:59+5:302020-08-07T05:51:59+5:30

साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को कथित तौर पर कोरोना वारयस संकट से बचाने के लिए बुधवार (5 अगस्त) को रिम्स निदेशक के बंग्ले में स्थानांतरित कर दिया गया।

BJP slams Hemant Soren govt for Lalu Prasad Yadav shifted to RIMS director’s bungalow amid coronavirus | BJP का तंज, लालू यादव की राजकीय मेहमान की तरह खातिरदारी कर रही है हेमंत सोरेन सरकार, राबड़ी के घर में ही शिफ्ट कर दीजिए

Lalu Prasad Yadav (File Photo)

Highlightsभाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि रिम्स निदेशक के बंग्ले में लालू को स्थानांतरित करने के पीछे आगामी बिहार चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की राजनीति स्पष्ट नजर आती है। लालू यादव चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में चौदह वर्ष तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती हैं।

रांचीभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किये जाने का कड़ा विरोध किया और कहा कि राज्य सरकार चारा घोटाले के सजायाफ्ता कैदी यादव को राजकीय अतिथि की तरह बंगले में रखकर उनकी खातिरदारी में लगी है तथा जेल नियमों का खुलेआम उलंघन कर रही है।

भाजपा के प्रवक्ता सरोज सिंह ने गुरुवार (6 अगस्त) को मीडिया से बातचीत में लालू को रिम्स के निदेशक के बंगले में बुधवार (5 अगस्त) को स्थानांतरित करने का कड़ा विरोध किया। सरोज सिंह ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की आड़ में पहले रिम्स के पेइंग वार्ड का एक तल और उन्नीस कमरे लालू की खातिरदारी में खाली रखे गये और अब उन्हें संक्रमण की आड़ में रिम्स निदेशक का बंगला आवंटित कर उसमें स्थानांतरित कर दिया गया जहां रसोइए से लेकर कई नौकर चाकर उपलब्ध रहेंगे।’’

भाजपा प्रवक्ता ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘अगर जेल प्रशासन और राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है तो सजायाफ्ता कैदी लालू को ये सुविधाएं मुहैया कराने की बजाय सीधे उन्हें बिहार में तेजस्वी यादव या राबड़ी देबी के बंगले में स्थानांतरित कर देना चाहिए क्योंकि यहां और वहा में कोई अंतर नही है।’’ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और जेल प्रशासन को जेल नियमों के अनुसार लालू के साथ पेश आना चाहिए न कि राजकीय मेहमान की तरह।

Web Title: BJP slams Hemant Soren govt for Lalu Prasad Yadav shifted to RIMS director’s bungalow amid coronavirus

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे