चुनावी रणनीतिः बीजेपी चुन रही है सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स, अमित शाह से मिलने का मौका

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 7, 2018 06:24 AM2018-10-07T06:24:47+5:302018-10-07T15:53:02+5:30

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पहली बार इस तरीके की प्रोफाइलिंग कर रही है।

BJP selecting Social Media 'Volunteers' to Meet Amit Shah | चुनावी रणनीतिः बीजेपी चुन रही है सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स, अमित शाह से मिलने का मौका

चुनावी रणनीतिः बीजेपी चुन रही है सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स, अमित शाह से मिलने का मौका

रायपुर, 7 अक्टूबरः  छत्तीसगढ़ के लोगों को ई-मेल, फेसबुक मैसेज और वाट्सएप के जरिए एक आमंत्रण हर तरफ दौड़ रहा है। उस आमंत्रण पत्र में कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करनी है तो ये फॉर्म भर दीजिए। इस आमंत्रण के लिए लोगों का चयन सोशल मीडिया प्रोफाइल के मंथन के बाद लिया गया है। इसमें सोशल मीडिया पोस्ट, लाइक और पहुंच जैसे पैमाने देखे गए हैं।

माना जा रहा है कि सोशल मीडिया के चयनित वॉलेंटियर्स से बीजेपी सुप्रीमो 12 अक्टूबर को मुलाकात कर सकते हैं। यह छत्तीसगढ़ चुनावी रणनीति का एक हिस्सा है। 90 विधानसभा साटों वाले इस राज्य में शाह ने 65 सीटों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी बेहद माइक्रो स्तर पर काम कर रही है।

इतना व्यक्तिगत स्तर पर प्रचार की रणनीति किसी विधानसभा चुनाव में पहली बार देखने को मिल रही है। जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद ऐसे लोगों से मिल रहे हैं जो पार्टी के प्रचारक की भूमिका निभा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। मतगणना 11 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

English summary :
Chhattisgarh's people are getting an invitation through e-mail, Facebook messages and Whatsapp. In that invitation letter, it is being said that if you want to meet BJP President Amit Shah, then fill this form. People have been selected for this invitation after the some examination of their social media profiles. The scale for selection is like social media post, like and reach.


Web Title: BJP selecting Social Media 'Volunteers' to Meet Amit Shah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे