BJP सांसद जामयांग शेरिंग ने कहा-हमें दिखाना है कि लद्दाख के लोग कितने ईमानदार
By स्वाति सिंह | Updated: February 29, 2020 16:43 IST2020-02-29T16:40:41+5:302020-02-29T16:43:56+5:30
लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने शनिवार को कहा कि अब हमारे सामने चुनौती है कि हमे दिखाना है कि लद्दाख के लोग कितने ईमानदार हैं।

जम्मू-कश्मीर के बजट का केवल 2% लद्दाख के विकास के लिए आवंटित किया जाता था।
लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के लोग बेहद ईमानदार हैं। वे भ्रष्टाचार नहीं करते हैं और मैं मजाक में कहता था कि भ्रष्टाचार करने के लिए आपने हमें कोई भी कोई पैसा नहीं दिया है। जम्मू-कश्मीर के बजट का केवल 2% लद्दाख के विकास के लिए आवंटित किया जाता था।
नामग्याल ने कहा 'अनुच्छेद-370 को जम्मू-कश्मीर से निरस्त किया गया है और नए केंद्र शासित प्रदेश का गठन किया गया है। तब से विकास के लिए 6,000 करोड़ रुपये की बातचीत चल रही है। अब हमारे सामने चुनौती है कि हमे दिखाना है कि लद्दाख के लोग कितने ईमानदार हैं। जामयांग सेरिंग ने बात शनिवार को गुजरात में आयोजित विचार कॉन्क्लेव में कही। बता दें कि बीते वर्ष लोकसभा में दिए अपने भाषण के बाद सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल सुर्ख़ियों में आए थे।
Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal at India Ideas Conclave, Gujarat: They used to say ppl from Ladakh are very honest, they don't do corruption & I jokingly used to say have you given us any money to do any corruption. Only 2% of J&K's budget was allotted for development of Ladakh pic.twitter.com/DOvqqxF9sy
— ANI (@ANI) February 29, 2020
मालूम हो कि नामग्याल साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनकर संसद में पहुंचे हैं। जामयांग सेरिंग नामग्याल का जन्म 4 अगस्त 1985 को जम्मू-कश्मीर के लेह में माथो गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम स्टैनजिन दोर्जी और माता का नाम ईशे पुतित है। सेरिंग ने डॉ सोनम वांगमो से शादी की है। भाजपा सांसद सेरिंग ने जम्मू विश्वविद्यालय से कला संकाय में उपाधि ली है। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ लेखक भी हैं।
नामग्याल वर्ष 2015 से 2019 तक लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल लेह में सदस्य रहे हैं। साल 2018 से 2019 तक इसी काउंसिल में चेयरपर्सन का पद संभाल चुके हैं।मई 2019 में हुए आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए हैं।