लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: BJP विधायक ने अलीगढ़ में संक्रमण प्रसार के लिए मेडिकल कॉलेज को ठहराया जिम्मेदार, खड़ा हुआ विवाद

By भाषा | Updated: April 28, 2020 20:55 IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दलवीर सिंह ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को अलीगढ़ में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसकी वजह से अब उनके बयान से विवाद पैदा हो गया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने बचाव में सफाई भी पेश की।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से यह अनुरोध भी किया है कि वह अस्पताल की कथित चूक की जांच करायें। इस बीच जिला प्रशासन ने सोमवार की शाम पुष्टि की कि जिले में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या अब 24 हो गयी है।

अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने अलीगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को जिम्मेदार ठहराकर विवाद पैदा कर दिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका इरादा अस्पताल को बदनाम करने का नहीं था। भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि यह मेडिकल कालेज अस्पताल कोरोना वायरस का 'हब' बन गया है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से यह अनुरोध भी किया है कि वह अस्पताल की कथित चूक की जांच करायें। उनका यह आरोप भी था कि अस्पताल ने मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को समय से अवगत नहीं कराया है। उनका यह बयान प्रमुख समाचार पत्रों में छपा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अस्पताल के डॉक्टर विधायक के बयान से हैरत में हैं। उनका कहना है कि ऐसे समय में जबकि डॉक्टर चौबीसों घंटे अपने जीवन को दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं, इस बयान से उन्हें पीड़ा पहुंची है।

उनका यह भी कहना है कि विधायक के बयान से यदि किसी डाक्टर को किसी अप्रिय घटना का सामना करना पड़ता है तो पूरी तरह विधायक और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के डा. हमजा मलिक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि अस्पताल रोजाना लगभग ढाई सौ मरीजों का मुफ्त कोरोना परीक्षण कर रहा है। 

नोएडा, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बुलंदशहर सहित सात से अधिक जिलों के मरीजों के टेस्ट के लिए यह फ्रंटलाइन विशेष कोरोना अस्पताल है। अकेले अलीगढ जिले की आबादी लगभग 35 लाख है। इस पत्र की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गयी हैं। डा. हमजा ने संवाददाताओं को बताया कि माननीय विधायक को शायद जानकारी नहीं है कि अस्पताल आने वाला संक्रमित व्यक्ति आसानी से वायरस फैला सकता है और इस बारे में किसी को पता भी नहीं लग सकता। 

यह अस्पताल अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय :एएमयू: से संबद्ध है । एएमयू प्रशासन ने विधायक की टिप्पणी की आलोचना की है। एएमयू प्रवक्ता एस किदवई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों और डाक्टरों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट प्रदान की है और पिछले सप्ताह से हमने अस्पताल में किसी भी तरह का उपचार कराने आने वाले मरीज के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है।’’ 

किदवई ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि अस्पताल समय पर प्रशासन को सूचित नहीं कर रहा है। उनका कहना था कि जांच मशीनें चौबीसों घंटे चल रही हैं और पहले ही दिन से जिला प्रशासन को हर दिन रिपोर्ट दी जा रही है। इस संबंध में जब विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई—भाषा से कहा कि मेडिकल कालेज उनके बयान को तोड मरोड कर पेश कर रहा है, यह मेडिकल कालेज केवल इसी जिले के लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस अस्पताल का कामकाज प्रभावित होता है तो इससे बडा संकट पैदा हो सकता है। अस्पताल को बदनाम करने का मेरा विचार नहीं था।’’ विधायक ने कहा कि मौजूदा संकट इसीलिए पैदा हुआ क्योंकि एक निजी डाक्टर ने मेडिकल कालेज को कोरोना संक्रमित मरीज की वास्तविक हालत बताये बिना उसे रेफर कर दिया। 

सिंह ने कहा, ‘‘ मेरी एक अन्य शिकायत है कि सारा काम जूनियर डाक्टरों पर छोड दिया गया है। वरिष्ठ डाक्टर अपनी निर्धारित भूमिका नहीं निभा रहे हैं। इससे स्वास्थ्य रक्षा पर असर पड़ रहा है। मैं इन खबरों पर भी जांच चाहता हूं कि कुछ वरिष्ठ परामर्शक (डॉक्टर)अवैध रूप से निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं।'' इस बीच जिला प्रशासन ने सोमवार की शाम पुष्टि की कि जिले में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या अब 24 हो गयी है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अलीगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टAligarh Accident: कैंटर और ट्रक में टक्कर, आग में जिंदा जले 4 लोग, देखिए वीडियो

क्राइम अलर्ट19 साल के गोलू ने कमरे में बंद कर 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की, पीड़िता शोर मचाई और चंगुल से छूटने में कामयाब

क्राइम अलर्टपति ने उकसाया और दो मंजिला मकान की छत से कूदी पत्नी, मुंह के बल गिरी और बेसुध पड़ी वाइफ को हाथों से मार रहा

भारतUP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में देर नहीं होनी चाहिए 

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा