जम्मू-कश्मीर में अगले महीने सरकार बना सकती है BJP, ऐसे अटकलें हुईं तेज

By रामदीप मिश्रा | Published: August 10, 2018 03:33 PM2018-08-10T15:33:10+5:302018-08-10T15:34:04+5:30

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ मिलकर पहली बार सरकार बनाया थी। गठबंधन की इस सरकार 19 जून को गिर गई थी।

bjp may form government after ram madhav visits kashmir | जम्मू-कश्मीर में अगले महीने सरकार बना सकती है BJP, ऐसे अटकलें हुईं तेज

जम्मू-कश्मीर में अगले महीने सरकार बना सकती है BJP, ऐसे अटकलें हुईं तेज

श्रीनगर, 10 अगस्तः जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने को लेकर दोबारा अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सूबे में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है और अगले महीने सितंबर में सरकार बन सकती है। ये अटकलें उस समय तेज हुई हैं जब बीजेपी के महासचिव राम माधव बुधवार को कश्मीर घाटी के दौरे पर गए।

खबरों के मुताबिक, आर माधव ने सूबे में गठबंधन से बनी पिछली सरकार के पूर्व मंत्रियों से मुलाकात कर सरकार बनाने पर चर्चा की है। ये मुलाकात एक बंद कमरे में होना बताया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम माधव पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन और पीडीपी के कई बागी नेताओं से मिले, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता और पूर्व मंत्री बाली भगत, सत शर्मा, सुनील शर्मा और राजीव जसरोटिया शामिल थे। यह बैठक श्रीनगर में पूर्व उपमुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता के सरकारी आवास पर हुई है। इसके बाद वे गुपचुप तरीके से गुरुवार को दिल्ली लौट आए। कहा जा रहा है कि सरकार बनाने के लिए अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है।

उधर, राम माधव के घाटी में जाने के बाद से सूबे की सियासत गर्म हो गई है। इस मामले में एक बीजेपी नेता का कहना है कि बैठक में चर्चा की गई है कि अभी सूबे में इस विधानसभा के ढाई साल बचे हैं इसलिए सरकार बननी चाहिए। 

उनका कहना है कि बैठक में एक पूर्व मंत्री ने अपनी राय देते हुए यह भी कहा अगर विधानसभा भंग हो जाती है तो घाटी के अलगाववादी और अन्य विरोधी एक नया मुद्दा बनाकर श्रेय लेंगे कि उन्होंने बीजेपी की सरकार को गिरा दिया।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ मिलकर पहली बार सरकार बनाया थी। गठबंधन की इस सरकार 19 जून को गिर गई थी। बीजेपी ने घाटी के हालातों का हावाला देते हुए पीडीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में 6 महीने का राज्यपाल शासन लगा है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: bjp may form government after ram madhav visits kashmir

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे