लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा-मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर गहरी नींद में सो रहे हैं...

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2021 07:01 PM2021-01-06T19:01:06+5:302021-01-06T19:02:16+5:30

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर अटैक किया. अरसे बाद चुप्पी तोड़ी है. अपराध के मुद्दे पर उन्होंने करीब चार हफ्ते के बाद राज्य सरकार पर फिर तीखा हमला किया है.

bihar RJD chief Lalu Prasad Yadav tweeted attack on Chief Minister Nitish Kumar, Compassionate Editor-in-Chief | लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा-मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर गहरी नींद में सो रहे हैं...

लालू परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कई दिनों तक चुप्पी साधे रखी. (file photo)

Highlightsलालू ने कहा कि बिहार के अखबारों में हत्या, लूट, डकैती एवं अन्य तरह के अपराध की खबरें लगातार छप रही हैं.तेजस्वी यादव एवं राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए गए.लालू प्रसाद ने नीतीश पर सीधा हमला पिछली बार नौ दिसंबर को किया था.

पटनाः बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर राजद लगातार नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोल रही है.

इसी क्रम में अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए पहले तो नीतीश कुमार को अनुकंपा मुख्यमंत्री कहा फिर उन्हें अखबारों में क्राइम की खबरों को देख एडिटर इन चीफ तक कह डाला. लालू ने कहा कि बिहार में अपराध की सुनाई आई है. लेकिन मुख्यमंत्री रोकने के बदले कान में तेल डालकर सो रहे हैं. 

राजद प्रमुखा लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है कि’’ बिहार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री सह एडिटर इन चीफ अपनी लाख एडिटिंग के बावजूद अखबारों को रक्तरंजित होने से रोक नहीं पा रहे हैं. बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है. प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे हैं.’’

उल्लेखनीय है कि बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर नीतीश कुमार ने आज आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री की ये दूसरी बैठक थी, इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में रांची के रिम्स में सजा काट रहे हैं.

Web Title: bihar RJD chief Lalu Prasad Yadav tweeted attack on Chief Minister Nitish Kumar, Compassionate Editor-in-Chief

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे