NDA में लोजपा पर गरमाई सियासत: JDU ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा-लोजपा की एंट्री किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: January 31, 2021 06:38 PM2021-01-31T18:38:56+5:302021-01-31T18:41:27+5:30

लोजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में बिहार में एनडीए से अलग होकर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था। लोजपा के कारण बिहार में एनडीए का काफी नुकसान हुआ है।

Bihar politics heats up when Chirag Paswan was invited in nda | NDA में लोजपा पर गरमाई सियासत: JDU ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा-लोजपा की एंट्री किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं

चिराग पासवान। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsचुनाव के समय ही जदयू ने साफ कर दिया था कि लोजपा अब एनडीए का हिस्सा नहीं है।भाजपा भी चिराग प्रकरण पर यह कहते रही थी कि लोजपा का अब बिहार एनडीए से कोई वास्ता नहीं रहा। लेकिन भाजपा चिराग पासवान को लेकर सॉफ्ट रही है।

पटना,31 जनवरी। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में बुलाए जाने पर बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है। इस पर अब जदयू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह एनडीए का हिस्सा नही है। जदयू नेता और केसी त्यागी ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए का हिस्सा नहीं मानते हैं। 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बिहार एनडीए से अलग राह पकड ली थी। चिराग पासवान एनडीए की सहयोगी जदयू को हराने का कोई कसर नहीं छोड़ा था। इतना ही नहीं भाजपा के कई नेता लोजपा में शामिल हो गए थे और चिराग पासवान ने उन्हें टिकट देकर नीतीश कुमार की पार्टी को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। 

दिल्ली में एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को आमंत्रित किये जाने के बाद एक बार फिर से विवाद पटल पर आ गया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह तो अब चिराग पासवान का नाम भी नहीं लेते। उन्होंने चिराग पासवान पर सख्त लहजे में कहा कि इतना जान लीजिए शनिवार की एनडीए की बैठक में जिनका आप नाम ले रहे वो नहीं थे...वो कहां है वो जाने, कल वो कल एनडीए बैठक में नहीं थे...उनका शनिवार की एनडीए की बैठक में कोई भूमिका थी क्या...?  

यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार को केंद्रीय बजट सत्र को लेकर दिल्ली में एनडीए की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में लोजपा को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन जैसे ही यह खबर सहयोगी जदयू को लगी इसके बाद जदयू नेतृत्व ने इस पर सख्त एतराज जताया। जदयू ने साफ-साफ कह दिया है कि यह बर्दाश्त नहीं होगा। सहयोगी दल के तलख तेवर के बाद भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा। 

अब चिराग की एंट्री बंद होन पर मांझी की पार्टी ने खुशी जताई है। हम ने इसके लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा नेताओं ने माना कि चिराग पासवान को बैठक में शामिल होने का पत्र गलती से चला गया था।

Web Title: Bihar politics heats up when Chirag Paswan was invited in nda

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे