Bihar Elections: बिहार में एक मुख्यमंत्री पद के लिए छह दावेदार ठोक रहे हैं चुनावी मैदान में ताल

By एस पी सिन्हा | Published: October 15, 2020 10:04 PM2020-10-15T22:04:37+5:302020-10-15T22:08:15+5:30

जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के गठबंधन एनडीए ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. जबकि राजद, कांग्रेस और तीन वामदलों के महागठबंधन ने तेजस्वी यादव पर भरोसा जताया है.

Bihar Elections: six candidates fighting election for chief minister post in bihar | Bihar Elections: बिहार में एक मुख्यमंत्री पद के लिए छह दावेदार ठोक रहे हैं चुनावी मैदान में ताल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार सूबे में कई सियासी गठबंधन बने हैं. बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार सूबे में कई सियासी गठबंधन बने हैं. इसके साथ ही बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के साथ ही बिहार में अन्य चेहरे भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं. ऐसे में इस बार मुख्यमंत्री पद के छह दावेदार हो गए हैं. 

जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के गठबंधन एनडीए ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. जबकि राजद, कांग्रेस और तीन वामदलों के महागठबंधन ने तेजस्वी यादव पर भरोसा जताया है. इन दोनों प्रमुख नेताओं के अलावे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अब जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक पप्पू यादव को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया है.

इस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार गठबंधनों की संख्या ही नहीं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की संख्या भी काफी ज्यादा हो गई है. उधर, लोजपा की तरफ से चिराग पासवान को भी भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री इन वेटिंग के लिए प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी का नाम भी चर्चा में है. 

इन सबके बीच, अब जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पप्पू यादव इस बार मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे है. उन्होंने वादा किया कि अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहार से पलायन रुकेगा और ऐसा नहीं हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे. 

पिछले चुनाव में इस गठबंधन का चेहरा भी नीतीश कुमार थे, लेकिन इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. इसके अलावा छह दलों को मिलाकर बने ग्रांड डेमोक्रेटिक सेकुलर एलायंस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा तो प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन ने पप्पू यादव को अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है.

उधर, चिराग पासवान ने खुद को कभी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन उनकी पार्टी लोजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. इसी चुनाव के ठीक पहले प्लुरल्स नाम से नई पार्टी बनाने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी खुद को अगला मुख्यमंत्री घोषित कर रखा है. इस तरह से बिहार में एक मुख्यमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार अपन जोर आजामाइश में जुट गए हैं. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि जनता किस चेहरे पर भरोसा जताती है.

Web Title: Bihar Elections: six candidates fighting election for chief minister post in bihar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे