लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाया 'गाली' देने का आरोप तो JDU ने कहा- 'वीडियो में भी घोटाला, ओरिजिनल वाला कान खोल के सुनिए...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 13, 2020 15:20 IST

बिहार में विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election 2020) कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच में ही होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर अपनी मौजदूगी बढ़ाने और पहली बार मतदान करने वालों पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में फिलहाल भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन है। राजद, कांग्रेस और अन्य दलों का गठबंधन सत्ताधारी राजग को विधानसभा चुनाव में चुनौती देगा बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाला है। जिसको लेकर राजद और जेडीयू में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

पटना: बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव  (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने एक ट्वीट को लेकर आज (12 जून) को चर्चा में आ गए हैं।  तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार पर गाली देने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को री-ट्वीट करते हुए राज्य के भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी और नीतीश कुमार दोनों पर गाली देने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने वीडियो री-ट्वीट कर ट्वीट किया, ''भगवान आदरणीय नीतीश कुमार जी को सद्बुद्धि दें। सब जानते है गाली के शब्द नीतीश जी के हैं लेकिन मुंह किसी और का। वो दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाएं लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोजगार, सम्मान और राशन अवश्य दें।''

जिस वीडियो को तेजस्वी यादव ने री-ट्वीट किया उसे राजद नेता शिव चंद्र राम चमार ने ट्वीट किया था। शिव चंद्र राम चमार ने ट्वीट कर लिखा था- ''क्या नीतीश कुमार के मंत्री द्वारा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को असंसदीय गाली देना शोभा देता है? इन्होंने 15 साल में सुई तक का कारखाना लगाया नहीं। अब बेरोजगार युवा इनसे सवाल करते हैं तो ये निर्लज्ज प्राणी बौखला कर गाली-गलौज पर उतर आए हैं?''

तेजस्वी यादव और नीतिश कुमार (फाइल फोटो)

वीडियो में बोलते हुए बिहार के भवन निर्माण मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी दिख रहे हैं। 

JDU के नेता ने पलटवार करते हुए कहा- ये तो वीडियो घोटाला है 

JDU के प्रवक्ता निखिल मंडल का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने भवन निर्माण मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी के एडिटेड वीडियो को  री-ट्वीट किया है। JDU के प्रवक्ता निखिल मंडल ने अशोक चौधरी के बयान का ऑरिजनल वीडियो पोस्ट किया है। निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा, ''मतलब घोटाला में गिनीज बुक में नाम दर्ज करना मकसद है क्या तेजस्वी यादव। हर बात में घोटाला और अब वीडियो घोटाला। गाली-गलौज देना ये सब संस्कार राजद का रहा हैं। कुछ अच्छा कीजिये तेजस्वी भाई, कबतक चोरी -घोटाला -फर्जीवारा करके राजनीति कीजिएगा.? ओरिजिनल वीडियो कान खोल के सुन लीजिए।''

भवन निर्माण मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

भवन निर्माण मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने फर्जी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''फर्जी और एडिटेड वीडियो के सहारे मेरे समाज को अपशब्द न कहिए राजद के युवराज। आपके पिता के काल मे जो हमारा शोषण हुआ, ये जग जाहिर है। मेरे रोम-रोम में मेरा समाज बसता है। मेरे समाज को अपशब्द कहने के लिए तेजस्वी यादव माफी मांगें। मुझे जो कहना है कह लो, मेरे समाज को नहीं। सनद रहे।''

JDU के प्रवक्ता निखिल मंडल  का आरोप है कि अशोक चौधरी ने गाली नहीं दी बल्कि शोषित बोलने में थोड़ा लड़खड़ा गए थे, जिसे राजद द्वारा फायदा उठाकर वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। 

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में फिलहाल भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन है। राजद, कांग्रेस और अन्य दलों का गठबंधन सत्ताधारी राजग को विधानसभा चुनाव में चुनौती देगा । बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में राजग को राजद-जद(यू)-कांग्रेस के महागठबंधन से हार मिली थी लेकिन नीतीश कुमार ने 2017 में अपनी राह अलग कर ली और चार साल के अंतराल के बाद फिर से भगवा पार्टी से हाथ मिला लिया था। 

टॅग्स :तेजस्वी यादवनीतीश कुमारबिहार विधान सभा चुनाव २०२०भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण