लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: रिटायर अफसर का चाहिए टिकट, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कई अधिकारी लगा रहे हैं दौड़

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2020 17:21 IST

बिहार में सत्ता का सुख प्राप्त करने वाले अधिकारियों का इतिहास पुराना रहा है. ऐसे में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कई पूर्व आइपीएस व पूर्व आइएएस अधिकारी विभिन्न पार्टियों से टिकट पाने की दौड़ लगाने लगे हैं. हाल ही में ही वीआरएस लेकर राजनीति में आये पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चर्चा हो रही है.

Open in App
ठळक मुद्देसरकारी सेवा में रहते हुए उनकी कार्यशैली जनता के प्रति चाहे जैसी भी रही हो, पर अब उन्हें सत्ता का सिंहासन दिखाई देने लगा है.पूर्व आइपीएस अधिकारी व पूर्व डीजी सुनील कुमार भी जदयू का दामन थाम चुके हैं.पूर्व आइपीएस अशोक कुमार गुप्ता ने निर्दलीय ही पटना साहिब से चुनाव लड़ लिया था. तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

पटनाः बिहार में अधिकारी के रूप में सुख भोग चुके अवकाश प्राप्त अधिकारियों के बीच अब सत्ता के लिए जी मचलने लगा है. सरकारी सेवा में रहते हुए उनकी कार्यशैली जनता के प्रति चाहे जैसी भी रही हो, पर अब उन्हें सत्ता का सिंहासन दिखाई देने लगा है.

वैसे भी बिहार में सत्ता का सुख प्राप्त करने वाले अधिकारियों का इतिहास पुराना रहा है. ऐसे में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कई पूर्व आइपीएस व पूर्व आइएएस अधिकारी विभिन्न पार्टियों से टिकट पाने की दौड़ लगाने लगे हैं. हाल ही में ही वीआरएस लेकर राजनीति में आये पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चर्चा हो रही है.

हालांकि, बिहार में गुप्तेश्वर पांडेय अकेले पूर्व आइपीएस अधिकारी नहीं हैं, जिनके चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं. इस बार उन्हीं के सहयोगी रहे पूर्व आइपीएस अधिकारी व पूर्व डीजी सुनील कुमार भी जदयू का दामन थाम चुके हैं.

चर्चा यह है कि वह भी इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं. संभवत: वह भोरे विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. जानकार मानते हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों का राजनीति से पुराना नाता रहा है. संसद में जाने की प्रबल इच्छा ऐसी रही कि किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व आइपीएस अशोक कुमार गुप्ता ने निर्दलीय ही पटना साहिब से चुनाव लड़ लिया था. तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

लेकिन, इस बार वह राजद का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा डीजीपी रहे केएस द्विवेदी की भी भागलपुर से इस बार चुनाव लड़ने की चर्चा है.

वहीं पूर्व आइएएस अधिकारी राघव शरण पांडेय के बगहा से दोबारा चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक में काम लेकर चर्चा में आये पुलिस अधिकारी श्रीधर मंडल ने भी राजद का दामन थामा है. वह भी चुनाव लड़ने का मन बनाये हुए हैं और टिकट पाने की जुगत में जुटे बताये जा रहे हैं. 

यहां बता दें कि पूर्व आइएएस अधिकारी रहे आरके सिंह आरा लोकसभा सीट के सांसद व केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. इसके अलावे पूर्व आइपीएस ललित विजय सिंह ने भी बेगूसराय से चुनाव लड़ा था. वह भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. वहीं मीरा कुमार को हराने वाले पूर्व आइएएस मुन्नी लाल भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं.

पूर्व आइपीएस डीपी ओझा भी एक बार माले के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी. पूर्व आइपीएस अधिकारी आर लाल विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. पूर्व आइएएस अधिकारी केपी रमैय्या सासाराम लोकसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.

हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, इसके अलावे यशवंत सिन्हा केन्द्र में वित्त मंत्री का पद सुशोभित कर चुके हैं. इस तरह से कई अधिकारी रहे हैं, जो चुनावी ताल ठोकते रहे हैं. इनमें कुछ को सफलता मिली भी तो कुछ को मुंह की खानी पड़ी है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनानीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा