लाइव न्यूज़ :

Bihar Assembly election: RJD में शामिल हुईं जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, कहा- तेजस्वी को बनाएंगे सीएम

By एस पी सिन्हा | Updated: September 28, 2020 15:37 IST

लवली आनंद राजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. एनडीए में दाल नहीं गलने के बाद आज पूर्व सांसद लवली आनंद अपने बेटे चेतन आनंद के साथ तेजस्वी के दरबार पहुंची और लालू की लालटेन को थाम लिया.

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद ने राजद का दामन थाम लिया है.पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची जहां उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद की सदस्यता दिलाई.तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर मेहनत करेंगे. लवली आनंद ने कहा कि आज से मैं पूरे तन-मन-धन से राजद की हो गई हूं.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का डूगडूगी बजते ही चुनावी चहेतों के बीच ऊछल-कूद का क्रम तेज होने लगा है. इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद ने राजद का दामन थाम लिया है.

बताया जा रहा है कि लवली आनंद राजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. एनडीए में दाल नहीं गलने के बाद आज पूर्व सांसद लवली आनंद अपने बेटे चेतन आनंद के साथ तेजस्वी के दरबार पहुंची और लालू की लालटेन को थाम लिया. यहां उल्लेखनीय है कि लवली आनंद आज दोपहर सीधे राजद विधानमंडल दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची जहां उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद की सदस्यता दिलाई.

पार्टी की सदस्यता दिलवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लवली आनंद ने राजद ज्वाइन की है. वे पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगी. उन्होनें कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है. वहीं, लालटेन थामने के बाद लवली के सुर बदल गए और सीधे वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गईं.

ये सरकार सभी नेता को जेल भेजने का काम कर रही है

उन्होंने कहा कि ये सरकार सभी नेता को जेल भेजने का काम कर रही है. ये सरकार को उखाड फेंकने के लिए पार्टी हमे जो भी काम देगी, हम उसको खुले मन से करेंगे और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर मेहनत करेंगे. लवली आनंद ने कहा कि आज से मैं पूरे तन-मन-धन से राजद की हो गई हूं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकान ने धोखा दिया है. आनंद मोहन को जेल भेज कर वे सरकार चला रहे हैं. उन्होनें कहा कि ये धोखेबाज सरकार है. लवली आनंद ने अपने पति आनंद मोहन को पुरुषार्थी बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने डर से सभी पुरुषार्थियों को जेल में बंद करवा दिया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जुल्मी सरकार है. नीतीश सरकार ने आनंद मोहन, लालू यादव समेत सभी बडे़ नेताओं को जेल भेजने का काम किया है. लवली आनंद ने नीतीश कुमार को धोखेबाज कहा और कहा कि यह सरकार लोगों के साथ धोखेबाजी कर रही है. लेकिन जनता अब इस सरकार को हिसाब सिखाएगी.

उन्होंने दावा किया है कि हमारे साथ सभी वर्ग के लोग हैं. वहीं लवली आनंद बेटे चेतन आनंद ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महाराणाप्रताप जयंती के दिन क्या कहा गया था और क्या किया गया है? यहां बता दें कि  नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में ही आनंद मोहन को अपने पाले में करने के लिए एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से चर्चा की थी. लेकिन इन सब के बीच लवली आनंद ने आज राजद का दामन थाम लिया.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनातेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा