बिहार विधानसभा चुनावः नीतीश को खुद नहीं मालूम कहाँ-कहाँ, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियाँ मारी है?, लालू का ट्वीट

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2020 14:39 IST2020-08-18T14:39:06+5:302020-08-18T14:39:06+5:30

लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार की संज्ञा देते हुए तंज कसा है. लालू ने लिखा है कि नीतीश कुमार को खुद नहीं मालूम कि उन्‍होंने कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटिया मारी हैं?

Bihar Assembly election 2020 Lalu Yadav tweet rjd jdu nitish kumar election bjp | बिहार विधानसभा चुनावः नीतीश को खुद नहीं मालूम कहाँ-कहाँ, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियाँ मारी है?, लालू का ट्वीट

लालू का यह तंज बीते विधानसभा चुनाव के दौरान राजद के साथ महागठबंधन में रहे नीतीश कुमार के बयानों की याद दिलाता है.

Highlightsलालू ने जो पोस्टर पोस्ट किया है उसमें नीतीश कुमार की दो तस्वीर है एक को नीतीश कुमार की अंतरात्मा बताया गया है दूसरे नीतीश कुमार हैं और पीछे सुशील मोदी हैं.पोस्टर में नीतीश कुमार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा भाजपा में नहीं जाऊंगा. नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहती है अरे कितनी बार मिट्टी में मिलाएगा बे, अपनी अंतरात्मा और डीएनए नहीं जानते क्या? पलटू कहीं का.

पटनाः कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. चुनावी अखाडे़ में उतरने से पहले अब सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है.

पार्टी बदलने का खेल भी चालू होने के साथ ही विधानसभा चुनाव के नजदीक देख आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही जेल में कैद हो, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले काफी सक्रिए हो गए हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिए हैं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार की संज्ञा देते हुए तंज कसा

लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार की संज्ञा देते हुए तंज कसा है. लालू ने लिखा है कि नीतीश कुमार को खुद नहीं मालूम कि उन्‍होंने कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटिया मारी हैं?

उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ एक पोस्टर भी जारी किया है. लालू ने जो पोस्टर पोस्ट किया है उसमें नीतीश कुमार की दो तस्वीर है एक को नीतीश कुमार की अंतरात्मा बताया गया है दूसरे नीतीश कुमार हैं और पीछे सुशील मोदी हैं.

पोस्टर में नीतीश कुमार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा भाजपा में नहीं जाऊंगा. इस पर नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहती है अरे कितनी बार मिट्टी में मिलाएगा बे, अपनी अंतरात्मा और डीएनए नहीं जानते क्या? पलटू कहीं का. पीछे सुशील मोदी कहते हैं ठोको ताली.

राजद के साथ महागठबंधन में रहे नीतीश कुमार के बयानों की याद दिलाता है

लालू का यह तंज बीते विधानसभा चुनाव के दौरान राजद के साथ महागठबंधन में रहे नीतीश कुमार के बयानों की याद दिलाता है. तब उन्‍होंने भाजपा के खिलाफ जमकर बयान दिए थे. उसी दौरान उन्‍होंने भाजपा में कभी नहीं जाने की बात कही थी.

चुनाव प्रचार के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार पर डीएनए के चर्चित कटाक्ष को तब नीतीश कुमार ने बिहार के डीएनए से जोडा था. इसके बाद उनकी पहल पर पूरे बिहार से केंद्र सरकार के पास डीएनए की जांच के लिए नाम भेजे गए थे.

यहां बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव भी अक्सर उन पर हमलावर होते हैं. दरअसल लालू यादव के बेटे और तेजस्वी यादव ने श्याम रजक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश कुमार के उस बयान की याद दिलाई थी, जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ नहीं जाने और मिट्टी में मिल जाने की बात कही थी.

तेजस्वी ने कहा था कि वह जल्द ही नीतीश कुमार का यह पुराना बयान वाला वीडियो जनता को दिखाएंगे. अब लालू यादव ने तेजस्वी के उसी बयान के बाद यह कार्टून वाला अटैक नीतीश पर बोला है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट के पलटवार में अब जदयू के पलटवार की प्रतीक्षा है. आगामी विधानसभा चुनाव के पहले गरमाते माहौल में अब जदयू अपने सुप्रीमो के पक्ष में क्‍या जवाब देता है, यह देखना शेष है. 

Web Title: Bihar Assembly election 2020 Lalu Yadav tweet rjd jdu nitish kumar election bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे