नई दिल्ली, 18 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उंगली उठा रहीं हैं। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा 'पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा पास करने का तरीका 2 घंटों तक बताते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के घोटाले पर वह 2 मिनट भी नहीं बोलते हैं।'
इससे पहले शुक्रवार राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'घोटालेबाजों के भागने का फॉर्म्युलाः La(Mo) + Ni(Mo) --Na(Mo)---> Bha(Go)।
मायावती ने यह भी कहा कि सीबीआई के अनुसार ज्यादातर घोटाला सन 2017-18 यानि चालू वर्ष में हुआ है, तो फिर क्या इस बैंकिंग महाघोटाले के लिये नरेन्द्र मोदी सरकार कोई ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेकर इसके मुख्य दोषियों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखती है। जिससे आगे बैंकिंग व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके?। उन्होंने कहा, 'आखिर क्या वजह है कि अपने देश से अरबों-खरबों रूपयों का घोटाला करने वाले लोग जैसे-ललित मोदी, विजय माल्या और अब नीरव मोदी एण्ड कम्पनी आदि जैसे लोग बड़ी आसानी से देश छोड़कर भाग जाते हैं? क्या मोदी सरकार और बीजेपी ऐसे अपराधों में भी यही जवाब देगी कि हम चुनाव जीत रहे हैं इसलिये ऐसे कामों के लिये भी जनता का समर्थन हमें प्राप्त है?