मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी से छिनेगी सत्ताः सर्वे

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 6, 2018 10:55 PM2018-10-06T22:55:05+5:302018-10-06T22:55:05+5:30

एबीपी न्यूज - सी वोटर के ओपिनियन पोल सर्वे में तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की दमदार वापसी हो रही है। तीनों राज्यों में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन जाने का दावा किया जा रहा है। 

Assembly Elections 2018 abp news C-Voter opinion Poll survey indicates congress victory | मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी से छिनेगी सत्ताः सर्वे

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी से छिनेगी सत्ताः सर्वे

नई दिल्ली, 6 अक्टूबरः भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। इन चुनावों को 2019 लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए एक राहत भरी खबर है जबकि बीजेपी के लिए यह खबर चिंता का सबब बन सकती है। एबीबी न्यूज - सी वोटर के ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है। ये सर्वे 1 से 30 सितंबर के बीच किया गया।

छत्तीसगढ़ के लोकसभा की 11 और विधानसभा की 90 सीटों सीटों पर 9906 लोगों की राय ली गई है। राजस्थान में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 200 सीटों पर 7797 लोगों की राय ली गई है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 और विधानसभा की 230 सीटों पर 8493 लोगों की राय ली गई है।

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोलः-

कुल सीट- 230

बीजेपी- 41.5 %

कांग्रेस- 42.2 %

अन्य- 16.4 %

सर्वे के मुताबिक 230 सीटों वाले इस बड़े राज्य में कांग्रेस को 122 सीटें जबकि बीजेपी को 108 सीटें मिल सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की जोरदार वापसी हो सकती है। 

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोलः-

कुल सीट- 90

बीजेपी- 38.6%

कांग्रेस- 38.9 %

अन्य- 22.5 %

छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 47 जबकि बीजेपी को 40 सीटें मिल सकती हैं।

राजस्थान का ओपिनियन पोलः-

कुल सीट- 200

बीजेपी- 34%

कांग्रेस- 50%

अन्य- 16%

200 सीटों वाले राजस्थान में कांग्रेस जबर्दस्त कमबैक कर सकती है। इसके मुताबिक कांग्रेस को 50% वोट शेयर जबकि बीजेपी को 34% वोट मिल सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस को 142 और बीजेपी को 56 सीटें मिलती दिख रही हैं।

Web Title: Assembly Elections 2018 abp news C-Voter opinion Poll survey indicates congress victory

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे