विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने असम, छतीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष होंगे रोहन गुप्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2019 02:22 PM2019-09-28T14:22:21+5:302019-09-28T14:28:02+5:30

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति प्रदान की।

Assembly by-election: Congress announces candidates for Assam, Chhattisgarh, Rohan Gupta appointed as chairman of social media department | विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने असम, छतीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष होंगे रोहन गुप्ता

कांग्रेस ने रूबी आर मनोहरन को तमिलनाडु में नंगुनेरी विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया।

Highlightsअसम की रतनबारी से केशव प्रसाद रजक, जनिया से शमसुल हक, रंगपारा से कार्तिक कुर्मी एवं सोनारी से सुशील सोनी को टिकट दिया गया है।छत्तीसगढ़ की चित्रकूट सीट से राजमन बेंजम को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए असम की चार और छतीसगढ़ की एक सीट पर शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति प्रदान की। असम की रतनबारी से केशव प्रसाद रजक, जनिया से शमसुल हक, रंगपारा से कार्तिक कुर्मी एवं सोनारी से सुशील सोनी और छत्तीसगढ़ की चित्रकूट सीट से राजमन बेंजम को टिकट दिया गया है। 

कांग्रेस ने रूबी आर मनोहरन को नंगुनेरी विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

कांग्रेस ने रूबी आर मनोहरन को तमिलनाडु में नंगुनेरी विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। कन्याकुमारी लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद एच. वसंत कुमार द्वारा तमिलनाडु विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नंगुनेरी उपचुनाव के लिए रूबी मनोहरन को उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दे दी है।’’ 

कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को अपने सोशल मीडिया विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुप्ता की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की। इससे पहले कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी दिव्या स्पंदना निभा रही थीं। गुप्ता अब तक पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट थे।

 

Web Title: Assembly by-election: Congress announces candidates for Assam, Chhattisgarh, Rohan Gupta appointed as chairman of social media department

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे