लाइव न्यूज़ :

अशोक गहलोत ने लालू यादव से बंद कमरे में की मुलाकात, कहा-RJD से हमेशा रहेगा गठबंधन

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2018 17:50 IST

पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि राजद से हमारा गठबंधन है और हमेशा ही रहेगा। साथ ही उन्होंने जदयू के बारे में कहा नीतीश कुमार को एक दिन पछतावा होगा। 

Open in App

पटना,12 जुलाईः भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान गहलोत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास जाकर मुलाकात की। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि राजद से हमारा गठबंधन है और हमेशा ही रहेगा। साथ ही उन्होंने जदयू के बारे में कहा नीतीश कुमार को एक दिन पछतावा होगा। 

उन्होंने कहा कि सबको पता है कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सहज नहीं हैं। गलहोत ने कहा कि सबको पता है कि गठबंधन क्यों होता है? आज कांग्रेस कमजोर है इसलिए ऐसी स्थिति है। कांग्रेस की आज मजबूरी है कि उसे राजद या जदयू के साथ बात करना पड़ रहा है नहीं तो किसी जमाने में कांग्रेस अकेले ताकतवर पार्टी थी। 

उन्होंने कहा कि राजद से हमारा गठबंधन है और हमेशा ही रहेगा। गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बड़ा गलती की है। आज वो सांप्रदायिक ताकतों के साथ खड़े हैं। गहलोत ने कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा कि कांग्रेस को अकेले सरकार में लाने की कोशिश होनी चाहिए। चूंकि कांग्रेस में कई नेताओं की उम्र ज्यादा हो गई है ऐसे में सामर्थ रहते कांग्रेस को सत्ता में लाने का संकल्प लें। 

इससे पहले वो पटना स्थित लालू के आवास पर उनसे मुलाकात करने भी गए। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। गहलोत ने अमित शाह के पटना आगमन को लेकर भी तंज कसा और कहा कि अमित शाह के स्वागत में खर्च होने वाले पैसे को लेकर ईमानदारी का चोला पहनने वाली बीजेपी के नेताओं का इसका जवाब देना चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि पूरा पटना पोस्टर से पटा है, पीएम भी आते हैं तो पोस्टर नहीं लगता था। बीजेपी के पास खर्च करने के लिए पैसे कहां से आ रहे? 

वहीं, उनकी बैठक के दौरान ही पार्टी की आंतरिक गुटबाजी सामने आई। कई मौके ऐसे आए जब पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के सामने ही स्थानीय नेताओं से लेकर सांसद तक का असंतोष सामने आया। ऐसे में गहलोत को यह कहना पड़ा कि अगर यही हाल रहा तो सिर्फ गठबंधन की बातें होगी, इस हाल में कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाएगी। 

खराब व्यवस्था के कारण कांग्रेस की स्थिति खराब हुई है। सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पार्टी से जिला से प्रखंड तक नए अध्यक्ष की मांग की, इसपर गहलोत ने कार्यकर्ताओं को डांटा। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि दूसरे के काम की नुक्ताचीनी न करें, खुद के कामों की समीक्षा करें। 

गोहिल ने कहा कि हम दूसरे नेताओं का ऑडिट नहीं करें, हम यह नहीं देखें कि कौन क्या कर रहे हैं? हमे अपना ऑडिट करना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं? वहीं, अशोक गहलोत के इस बयान पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने क्या कहा हमें नहीं मालूम, लेकिन कांग्रेस से हमारा पुराना संबंध है। हम साथ थे और आज भी साथ हैं। हमारे गठबंधन में किसी तरह की कोई बात नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी से बात हो रही है, हमारा गठबंधन मजबूत है।

टॅग्स :कांग्रेसआरजेडीलालू प्रसाद यादवनितीश कुमारअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा