लखनऊ शूटआउटः CM केजरीवाल ने BJP से पूछा, विवेक तिवारी तो हिंदू था, फिर उसको क्यों मारा

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 30, 2018 11:39 IST2018-09-30T09:37:47+5:302018-09-30T11:39:27+5:30

विवेक आईफोन लॉन्चिंग के बाद अपनी महिला सहकर्मी के साथ लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो विवेक ने दरकिनार कर दिया। कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने शक में गोली चला दी, जिससे विवेक की मौत हो गई।

arvind kejriwal asked to bjp, vivek tiwari was a hindu then why killed him | लखनऊ शूटआउटः CM केजरीवाल ने BJP से पूछा, विवेक तिवारी तो हिंदू था, फिर उसको क्यों मारा

लखनऊ शूटआउटः CM केजरीवाल ने BJP से पूछा, विवेक तिवारी तो हिंदू था, फिर उसको क्यों मारा

लखनऊ, 30 सितंबरः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली से हुई विवेक तिवारी की हत्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है और उन्होंने उससे पूछा है कि विवेक तो हिन्दू था, फिर उसे क्यों मारा गया। बता दें, शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कथित तौर पर कार नहीं रोकने पर एक पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने विवेक तिवारी की गोली मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे।'



वहीं, इस मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि लखनऊ की घटना कोई मुठभेड़ की वारदात नहीं है। हम इसकी पूरी जांच कराएंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ेगी तो हम सीबीआई को भी इसकी जांच सौंपेंगे।

जानें क्या है पूरा मामला 

विवेक आईफोन लॉन्चिंग के बाद अपनी महिला सहकर्मी के साथ लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो विवेक ने दरकिनार कर दिया। कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने शक में गोली चला दी, जिससे विवेक की मौत हो गई। एसपी ने बताया था कि सना खान की शिकायत पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

सना खान की शिकायत के मुताबिक शुक्रवार रात वह अपने सहकर्मी विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थी। गोमतीनगर विस्तार के पास गाड़ी खड़ी थी तभी दो पुलिस वाले आए। विवेक ने दरकिनार करते हुए बचकर निकलने की कोशिश की। सना ने आरोप लगाया कि इस दौरान कॉन्स्टेबल ने बाइक दौड़ाकर विवेक पर गोली चला दी। गाड़ी की विंडशील्ड तोड़ते हुए गोली विवेक के गले में जा धंसी।

इसके बाद विवेक की कार अंडरपास के पिलर से जा टकराई। इससे भी गहरी चोटें आई हैं। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

English summary :
Delhi Chief Minister and AAP chief Arvind Kejriwal has attacked Bharatiya Janata Party (BJP) on the death of Apple's area manager Vivek Tiwari, who was shot by the police in Uttar Pradesh's capital Lucknow, and asked Vivek was a Hindu, then why he was killed. On Saturday, during a checking in Gomti Nagar area of ​​Lucknow, a constable Prashant Chaudhary shot Vivek Tiwari, after which apple area manager died.


Web Title: arvind kejriwal asked to bjp, vivek tiwari was a hindu then why killed him

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे