अनुच्छेद 370ः अलीगढ़ मुस्लिम विवि के कश्मीरी छात्र नहीं करेंगे सीएम आदित्यनाथ से बात, बोले-कोई फायदा नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2019 12:46 PM2019-09-28T12:46:28+5:302019-09-28T12:46:28+5:30

कश्मीरी छात्रों की ओर से मुबाशिर हुसैन शाह ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को खत्म करना या जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने के मुद्दे केंद्र सरकार से संबंधित है और इस मामले में उप्र के मुख्यमंत्री का कोई लेनादेना नहीं है।’’

Article 370: Kashmiri students of Aligarh Muslim University will not talk to CM Adityanath, said - no use | अनुच्छेद 370ः अलीगढ़ मुस्लिम विवि के कश्मीरी छात्र नहीं करेंगे सीएम आदित्यनाथ से बात, बोले-कोई फायदा नहीं

यह मामला केंद्र सरकार से संबंधित है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेनादेना नहीं है।

Highlightsशाह ने कहा, ‘‘अगर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह आमंत्रित किया होता, तो हम निश्चित रूप से उनके सामने अपने विचार रख सकते थे।’’जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किये जाने के सकारात्मक नतीजों और उसके संबंध में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्रों ने शुक्रवार को यह कहते हुये अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के ‘‘फायदे’’ पर चर्चा करने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण में नहीं जाने का फैसला किया कि यह मामला केंद्र सरकार से संबंधित है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेनादेना नहीं है।

कश्मीरी छात्रों की ओर से मुबाशिर हुसैन शाह ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को खत्म करना या जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने के मुद्दे केंद्र सरकार से संबंधित है और इस मामले में उप्र के मुख्यमंत्री का कोई लेनादेना नहीं है।’’

शाह ने कहा, ‘‘अगर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह आमंत्रित किया होता, तो हम निश्चित रूप से उनके सामने अपने विचार रख सकते थे।’’ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार को एएमयू के कश्मीरी छात्रों को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किये जाने के सकारात्मक नतीजों और उसके संबंध में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। 

Web Title: Article 370: Kashmiri students of Aligarh Muslim University will not talk to CM Adityanath, said - no use

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे