लाइव न्यूज़ :

सरकार पर आरोप लगाने वाला ‘राजद्रोह’ में गिरफ्तार, सीएम ने राजद्रोह का केस वापस लेने के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: June 15, 2019 05:25 IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बिजली कटौती से परेशान हो कर राज्य सरकार पर इन्वर्टर कंपनियों से साठगांठ का आरोप लगाने वाले ग्रामीण को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देग्रामीण का वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यह कार्रवाई हुई।यह मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल राजद्रोह का केस वापस लेने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बिजली कटौती से परेशान हो कर राज्य सरकार पर इन्वर्टर कंपनियों से साठगांठ का आरोप लगाने वाले ग्रामीण को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीण का वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यह कार्रवाई हुई। हालांकि, यह मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल राजद्रोह का केस वापस लेने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोगों का अधिकार है और हम इसके प्रबल पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य (राजद्रोह के केस दर्ज करना) पिछली भाजपा सरकार की परंपरा रही है। हालांकि, बघेल ने लोगों से भी अपील की कि वे अभिव्यक्ति के दौरान संयम बरतें। उन्होंने राजद्रोह के मामले को तत्काल वापस लेने तथा भविष्य में इस तरह की घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

इससे पहले, राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य सरकार पर इन्वर्टर कंपनियों से साठगांठ का मिथ्या आरोप लगाने के आरोप में पुलिस ने जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुसरा गांव के निवासी मांगेलाल अग्रवाल (53) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ पावर कंपनी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की और बाद में अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि अग्रवाल को राजद्रोह की धारा 124 (क) और धारा 505 (1)(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के अध्यक्ष शैलैंद्र शुक्ला ने लोगों से अपील की कि वह भ्रामक खबरों से दूर रहें। पावर कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनी के विद्युत कर्मियों की टीम बिजली की सतत आपूर्ति करने में जुटी हुई है। बिजली कटौती संबंधी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहते हुए सेवाभावी संस्थान पावर कंपनी को सहयोग प्रदान करें। बिजली कर्मी जोखिम उठाते हुये सतत बिजली आपूर्ति करने के लिए संकल्पित हैं।

इधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इसे बौखलाहट में की गई कार्रवाई करार दिया। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि जिस राजद्रोह की धारा को हटाने की मुहिम कांग्रेस ने छेड़ रखी थी उसका ही उपयोग आम जनता को डराने के लिए किया जा रहा है। पांडेय ने कहा कि राज्य में लगातार बिजली कटौती हो रही है। यह सरकार की असफलता है। और जब इसका विरोध हो रहा है तब बौखलाहट में ऐसी कार्रवाई की रही है। इस बीच, राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अग्रवाल पर राजद्रोह का आरोप साबित नहीं हुआ। लिहाजा, धारा 124 (क) को वापस ले लिया गया। हालांकि, धारा 505 (1) (2) के तहत आरोपी को एक स्थानीय अदालत ने पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। भाषा सं संजीव प्रियभांशु प्रियभांशु

टॅग्स :भूपेश बघेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतBhupesh Baghel ED Action: 5 दिन की हिरासत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, धन शोधन मामले में अरेस्ट

भारतछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य अरेस्ट?, शराब ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले ईडी एक्शन, देखिए वीडियो

भारतभूपेश बघेल के घर पहुंची ED, भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी; छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कह दी ये बात

भारतबिहार विधानसभा चुनाव 2025: कुर्मी वोट बैंक को साधने में जुटी कांग्रेस, मतदाताओं को लुभाने में जुटे भूपेश बघेल

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा