टीडीपी के दोनों मंत्री गजपति राजू और वीईएस चौधरी ने पीएम मोदी को इस्तीफा सौंपा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 8, 2018 07:09 PM2018-03-08T19:09:10+5:302018-03-08T22:04:32+5:30

टीडीपी के इन दोनों ही नेताओं ने साफ कर दिया कि उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है वे एनडीए के साथ बने रहेंगे।

Andhra dispute: Union minister Gajapati Raju and YS Chaudhary resign submitted to PM Modi, TDP-NDA | टीडीपी के दोनों मंत्री गजपति राजू और वीईएस चौधरी ने पीएम मोदी को इस्तीफा सौंपा

टीडीपी के दोनों मंत्री गजपति राजू और वीईएस चौधरी ने पीएम मोदी को इस्तीफा सौंपा

नई दिल्ली, 8 मार्च। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के सिलसिले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और केंद्रीय राज्य मंत्री वाईएस चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरूवार शाम उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। टीडीपी ने बजट सत्र से ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग तेज कर दी थी।

इससे पहले बीते बुधवार को डीटीपी ने एनडीए गठबंधन से अलग हो केंद्र सरकार का साथ छोड़ने की बात कही थी। हांलाकि टीडीपी के इन दोनों ही नेताओं ने साफ कर दिया कि उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है वे एनडीए के साथ बने रहेंगे। टीडीप ने मोदी सरकार पर आंध्र प्रदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।







 

दिल्ली में टीडीपी नेता और केंद्रीय मंत्रियों के पीएम मोदी को इस्तीफा सौंपे जाने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर आंध्र प्रदेश में टीडीपी की अगुवाई वाली सरकार में शामिल बीजेपी के दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया। 

बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा से मोदी सरकार इनकार कर चुकी है जिसके विरोध में विरोध में तेलुगू देशम पार्टी ने बीते बुधवार नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी। इस मामले में मुख्यमंत्री नायडू ने कहा था कि केंद्र ने राज्य के साथ अन्याय किया है। वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 29 बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।

Web Title: Andhra dispute: Union minister Gajapati Raju and YS Chaudhary resign submitted to PM Modi, TDP-NDA

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे