लाइव न्यूज़ :

महागठबंधन को मायावती और अखिलेश यादव दे सकते हैं झटका! नहीं पहुंचेंगे किसी शपथ ग्रहण समारोह में

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 17, 2018 13:32 IST

मध्य प्रदेश में बसपा ने दो और सपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। दोनों पार्टियों ने वहां कांग्रेस को समर्थन दिया है। मायावती और अखिलेश यादव के अलावा टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं दिखेंगी

Open in App

बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी शर्त के मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन तो दे दिया था। लेकिन ये दोनों मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। सुत्रों के मुताबिक दोनों नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जाएंगे। बता दें कि राजस्थान के  मुख्यमंत्री  शपथ ग्रहण समारोह हो गया है। मध्यप्रदेश में अभी होना बाकी है। 

सिर्फ इतना नहीं बल्कि यूपी से कोई भी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा। ऐसे में राजनीति गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि इससे महागठबंधन को कोई झटका लग सकता है? क्या मायावती और अखिलेश यादव विपक्षी एकता को झटका देने की तैयारी में हैं? ऐसी चर्चा थी कि तीनों राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण जैसा माहौल देखने को मिलेगा। 

राजस्‍थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश की राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल परिसर में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें राजस्‍थान राज्यपाल कल्याण सिंह ने सीएम गहलोत के साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शपथ ली। इसमें कांग्रेस के हाथों करारी हार झेलने वाली राजस्‍थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी पहुंचीं।

खबरों के मुताबिक मायावती और अखिलेश यादव के अलावा टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं दिखेंगी। ममता बनर्जी ने ना जाने के पीछे का कारण पारिवारिक मजबूरी बताया। हालांकि ममता बनर्जी के   प्रतिनिधि वहां मौजूद होंगे। मायावती और अखिलेश ने शामिल नहीं होने के लिए अभी तक कोई वजह नहीं बताई है। 

मध्य प्रदेश में बसपा ने दो और सपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। दोनों पार्टियों ने वहां कांग्रेस को समर्थन दिया है। अखिलेश ने ट्वीट करके कमलनाथ को बधाई देते हुए कहा, ''श्री कमलनाथ जी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में हार्दिक बधाई व उनके शपथ ग्रहण समारोह हेतु अनंत शुभकामनाएँ। मध्य प्रदेश के बिजावर विधान सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सपा विधायक श्री राजेश कुमार इस अवसर पर उनके प्रति हमारे समर्थन व शुभकामनाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे।''

टॅग्स :अखिलेश यादवमायावतीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)समाजवादी पार्टीकांग्रेसविधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा