आर्थिक संकट में जूझ रही है आम आदमी पार्टी, आज से शुरू करेगी चंदा अभियान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 15, 2018 05:36 AM2018-10-15T05:36:25+5:302018-10-15T05:36:25+5:30

सोमवार से पार्टी चंदा जुटाने के लिए एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' नाम से एक नया अभियान शुरू करेगी।

aap to launch donation drive from october 15 for 2019 polls | आर्थिक संकट में जूझ रही है आम आदमी पार्टी, आज से शुरू करेगी चंदा अभियान

फाइल फोटो

 दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही है। खबर के अनुसार सोमवार से पार्टी चंदा जुटाने के लिए एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' नाम से एक नया अभियान शुरू करेगी।

इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में की जाएगी।खुद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि 'आज आम आदमी पार्टी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है कि इमानदारी से साढ़े तीन साल दिल्ली की सरकार संचालित करने के बाद आगे पार्टी को संचालित करने के लिए और आगामी दिनों के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की दिक्कत आ रही है।

केजरीवाल को लोगों के मदद केलिए पैसों की कमी पड़ रही है इसलिए अगर ईमानदार राजनीति के सिस्टम को आगे बढ़ाना है तो एक सिस्टम विकसित करना पड़ेगा जिससे जनता के सहयोग से पार्टी को संचालित किया जा सके।

वहीं, इस अभियान के तहत पार्टी एक फोन नंबर जारी करेगी और जो भी कोई दान देने का इच्छुक है वह इस नंबर पर जब मिस कॉल देगा तो पार्टी के लोग उससे संपर्क करेंगे और पार्टी आरबीआई की तरफ से जारी E NACH फॉर्म के भरवायेगी जिससे दानदाता की तरफ से पार्टी को दान मासिक रूप से मिलना शुरू हो जाएगा।

इतना ही हीं आप  एक बार ही सहयोग करना चाहता है तो वो चेक या क्रेडिट कार्ड से कर सकता। कैश में सहयोग करना चाहते हैं तो 2000 तक की राशि सहयोग कर सकता है। सोमवार को अभियान के लॉन्‍च पर पार्टी के सारे नेता, सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Web Title: aap to launch donation drive from october 15 for 2019 polls

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे