हॊम फ़ोटोफ्लिक विश्व डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, देखें ख़ास तस्वीरें Donald Trump's daughter Tiffany Trump engagement with billionaire boyfriend Michael Boulo photos | डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, देखें ख़ास तस्वीरें | Lokmat News Hindi डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, देखें ख़ास तस्वीरें 2021-01-22 13:26:06
टिफनी ट्रंप ने अपने बॉयफ्रेंड माइकल बुलोस से इंगेजमेंट की। टिफनी ट्रंप ने अपनी सगाई की जानकारी इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड माइकल बुलोस के साथ एक तस्वीर भी साझा कीं। माइकल बुलोस के साथ फोटो शेयर करते हुए टिफनी ट्रंप ने लिखा, 'व्हाइट हाउस में में रहना मेरे लिए शानदार रहा. यहाँ कई शानदार पल देखे, लेकिन कोई भी पल माइकल से सगाई करने से ज्यादा ख़ास नहीं है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं खुश हूं। डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले ही सगाई की।
टिफनी ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रसिद्ध फैशन मॉडल एवं गायिका हैं। टिफनी ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की बेटी हैं। मार्ला मेपल्स अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जिनसे डोनाल्ड ट्रंप ने 1993 में शादी की थी। टिफनी ट्रंप बॉयफ्रेंड माइकल बुलोस के साथ काफी समय से रिलेशन में हैं। माइकल और टिफनी की प्रेम कहानी लंदन से पढ़ाई के दौरान शुरू हुई थी
ट्रंप की बेटी के मंगेतर माइकल बुलोस नाइजीरिया के उद्योगपति के बेटे हैं। टिफनी ट्रंप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टिफनी ट्रंप अपने बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। टिफनी ट्रंप के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Donald Trump's daughter Tiffany Trump engagement with billionaire boyfriend Michael Boulo photos