1 / 5चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। दुनियाभर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्ल्डओमीटर के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक कुल 7,873,198 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4,32,477 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।2 / 5इस बीच अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक स्टडी में दावा किया गया है कि इस घातक वायरस का एक म्यूटेशन स्ट्रेन सामने आया है, जोकि कोरोना वायरस से 10 गुना तक अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।3 / 5मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी में ये भी दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का ऐसा म्यूटेशन अमेरिका, ब्रिटेन और इटली में देखने को मिला, जोकि वुहान में पाए गए कोविड-19 से 10 गुना तक ज्यादा संक्रामक है।4 / 5इस मामले को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह म्यूटेशन स्ट्रेन तेजी से शरीर के रिसेप्टर्स पर आक्रमण करता है। इसे D614G नाम दिया गया है, जिसमें अन्य वायरस की तुलना में चार से पांच गुना अधिक 'स्पाइक्स प्रोटीन' होते हैं।5 / 5स्टडी के अनुसार, कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) का नया वर्जन D614G ना सिर्फ इससे 10 गुना अधिक संक्रामक है बल्कि इसमें ज्यादा समय तक स्थिर रहने की क्षमता भी है।