स्कूल पंहुचा बंद होने की कगार पर, तो करवा दिया 15 भेड़ों का एडमिशन, देखें Photos

By संदीप दाहिमा | Published: May 11, 2019 12:15 PM2019-05-11T12:15:07+5:302019-05-11T12:15:07+5:30

Next

फ्रांस में स्थित एक गांव के स्कूल में 15 भेड़ों का रजिस्ट्रेशन स्कूली छात्रों के रूप में किया गया। यह फैसला इसलिए नहीं लिया गया कि जानवरों में सीखने की क्षमता होती है और उन्हें पढ़ाया-सिखाया जाएगा।

इनके एडमिशन की असल वजह यह है कि वहां के प्राथमिक स्कूल की कुछ क्लास को बंद होने से बचाया जा सके।

वहां की लोकल अथॉरिटी ने 11 क्लासेज में से एक को बंद कर 10 करने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण एडमिशन में छात्रों की घटती संख्या है।

जिस एक क्लास को बंद करने की बात की जा रही है वहां छात्रों की संख्या 266 से घटकर 261 हो गई। इस बात पर वहीं के एक किसान ने अपनी कुछ भेड़ों का एडमिशन कराने का फैसला किया।

जिससे छात्रों की कम संख्या के चलते क्लास बंद न हो। लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहीं का एक किसान अपने कुत्ते के साथ मंगलवार को 50 भेड़ों के साथ स्कूल आया।

उनमें से जन्म प्रमाण पत्र दिखाने के बाद 15 भेड़ों का आधिकारिक तौर पर एडमिशन किया गया।

एडमिशन के बाद किसान ने स्कूल के बाहर एक समारोह में भाग लिया जिसमें अध्यापक, बच्चों और कुछ अधिकारियों सहित कुल 200 लोग थे।