Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode Savi and Ishaan huge Durva shocking demand
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान करेगा सवि से शादी, अक्का साहिब रचेगी साजिश By संदीप दाहिमा | Published: November 27, 2023 01:25 PM2023-11-27T13:25:31+5:302023-11-27T13:25:31+5:30Next Next गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में ट्विस्ट देखने को मिलने जा रहा है, ईशान और सवी एक दूसरे के करीब आते नजर आने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम) लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की ईशान और सवी के पास शुक्ला शाश्वत को लेकर आएगा और कोशिश करेगा की शाश्वत जाग जाए लेकिन शाश्वत नहीं जागेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम) ईशान सवि से कहेगा की इसकी हालत खराब है और ये डांस नहीं कर पाएगा, शो में दिखाया जा रहा है सवी के डांस पार्टनर शाश्वत के पानी में आयुष कुछ मिला देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम) आगे आप देखेंगे की दुर्वा सवी का मजाक उड़ाएगी की वो डांस के लिए लेट है, इतने में अवनि सवि को डांस के लिए बुलाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम) आगे आप देखेंगे की सवी-ईशान साथ में डांस करेंगे और ये देख सुरेखा और यशवंत शॉक्ड हो जाएंगे, दरअसल ईशान और सवी डांस में सवी के माता-पिता की कहानी दिखाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)टॅग्स :गुम है किसी के प्यार मेंहिन्दी सिनेमा समाचारटेलीविजन इंडस्ट्रीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiinbollywood newstelevison industryशेअर :