1 / 6षटतिला एकादशी व्रत भगवान विष्णु जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन करने और तिल के पानी में नहाने, तिलों का दान व तिल से हवन और तर्पण आदि करने का विशेष महत्व है। यह व्रत 28 जनवरी, शुक्रवार को रखा जाएगा। आइये जानते हैं षटतिला एकादशी के मंत्रों बारे में....2 / 6ॐ नारायणाय नम:3 / 6ॐ विष्णवे नम: 4 / 6ॐ हूं विष्णवे नम:5 / 6ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:6 / 6ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्