1 / 5रक्षाबंधन यानी राखी का शुभ त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दौरान आता है, परंपरागत रूप से इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी समृद्धि और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। इस बीच भाई अपनी बहनों की रक्षा करने और उनसे हमेशा प्यार करने की कामना करते हैं। 2 / 5भाइयों और बहनों को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त या सही समय को लेकर भ्रम है क्योंकि हिंदू इस साल दो दिन, 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन मना सकते हैं।3 / 5श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भद्रा का योग होने के कारण रक्षाबंधन यानी राखी 30 और 31 को मनाई जा रही है।4 / 530 अगस्त को आप रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं और अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से पहले भी राखी बांध सकते हैं।5 / 5ऐसी मान्यता है कि भद्रा योग होने पर राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।