1 / 6नवरात्रि आज से शुरू हैं अगले 9 दिन माता दुर्गा की पूजा की जाएगी, ऐसे में आपको इन बातों का धयान रखना चाहिए नहीं तो माता दुर्गा नाराज हो सकती हैं।2 / 6अगर आपने 9 दिन का व्रत रखा हुआ है तो आपको माता रानी के नाम से अखंड ज्योति जलानी चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए।3 / 6नवरात्रि में घर और पूजाघर की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए सुबह उठते ही स्नानादि का कम करके साफ कपड़े पहन कर पूजा करनी चहिए।4 / 6सुबह और शाम को माता रानी की आरती और पूजा जरूर करनी चहिए।5 / 6नवरात्रि के दौरान बालों और नाखूनों को कटवाने से परहेज करें।6 / 6नवरात्रि के पावन दिनों में प्याज, लहसुन और दारू से भी दूरी बनानी चाहिए।