1 / 8उल्लू की तस्वीर को तिजोरी और अलमारी में रखने से घर में बरकत बनी रहती है साथ ही धन का लाभ भी होता है।2 / 8धनतेरस पर पान के पत्ते को पूजा सामग्री में इस्तेमाल करने से घर में देवी-देवताओं का वास बना रहता है।3 / 8दीप जलाने की प्रथा बहुत पुरानी है, अगर आप धनतेरस के दिन घर में दीप जलाते है तो अकाल मृत्यु जैसे दोष दूर हो जाते हैं।4 / 8सुपारी को बहुत शुभ माना जाता है और इसमें देवताओं का वास भी माना जाता है ऐसे में सुपारी को पूजा में जरूर इस्तेमाल करें और इसे तिजोरी में भी रखें।5 / 8साबुत धनिया को भी बहुत शुभ माना गया है ऐसे में अगर आप इसको महालक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि के चरणों में रखें तो आप की इच्छा जरूर पूरी होगी।6 / 8बताशे को माता लक्ष्मी का प्रिय भोग माना जाता है, इसलिए आप जब भी माता की पूजा करें तो बताशे जरूर इस्तेमाल करें।7 / 8कपूर के इस्तेमाल से घर से नकारात्मक उर्जा चली जाती है और घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता है।8 / 8खील को पूजा में जरूर प्रयोग करें ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।