1 / 10रिलेशनशिप के इतने सालों बाद भी अगर आप रोमांस को ज़िंदा रखना चाहती हैं तो अपने कॉलेज के दिनों को याद करें। टच और किस के जरिए पार्टनर के लिए रोमांटिक माहौल बनाएं। इससे रिश्ता मजबूत बनेगा और प्यार भी कायम रहेगा।2 / 10फोन पर या मैसेज पर उस तरह की बातें करना भी दोनों के अन्दर के जोश और रोमांस को बनाए रखता है। और इससे दोनों की पसंदिगी के बारे में भी जाना जा सकता है। 3 / 10सेक्स के अलावा भी बंद कमरे में कुछ गेम्स के जरिए एन्जॉय किया जा सकता है। एक दूसरे को ऐसे चैलेंज दें जिससे आप दोनों करीब भी आएं और सेक्स की जरूरत भी महसूस ना हो।4 / 10किसने कहा कि फुल बॉडी मसाज में ही मजा है? अगर गर्लफ्रेंड प्यार से गर्दन या कमर पर मसाज कर दे तो दोनों के बीच के रोमांस को जगाता है। इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं !5 / 10संभव हो तो रात को देर तक साथ में मूवी देखें। घर पर या फिर बाहर जाकर लेट नाईट शो देखें।6 / 10सेक्स के अलावा भी ऐसे कई काम हैं जिन्हें अगर साथ में किया जाए तो यह कपल के रिश्ते को मजबूत बनाता है। तो उनकी फेवरेट चीज उनके साथ ही मिलकर बनाएं।7 / 10कुछ क्रेजी या रोमांटिक तस्वीरें क्लिक करवाएं। एक दूसरे की फनी तस्वीरें क्लिक करें। इससे ना केवल आप दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे, साथ ही ये यादें जिन्दगी भर की मिठास भर देंगी।8 / 10बालों में हाथ फेरना, प्यार से बाजू पर टच करना, उनके सिर को अपनी गोदी में रखना। ये छोटे-छोटे मोमेंट्स रोमांस भर देते हैं।9 / 10यह एक ऐसा काम है जो कपल्स के लिए सबसे अधिक रोमांटिक मोमेंट्स को लेकर आता है। तो सेक्स की बजाय इसे एक ऑप्शन चुना जा सकता है।10 / 10अगर आप दोनों को मौका मिले तो बंद कमरे में एक दूसरे को तकिये से मारें या फिर धीमा म्यूजिक लगाकर रोमांटिक डांस करें। यह आप दोनों को बेहद करीब ले आएगा।