1 / 7दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धूल के साथ धुंध का गुबार छाया हुआ है। 2 / 7पावली पर जलाए गए पटाखों की वजह से सोमवार को जहरीली हुई शहर की हवा मंगलवार दोपहर तक वैसी ही बनी रही।3 / 7प्रदूषण को कम करने के लिए संबंधित विभाग कार्रवाई को लेकर गंभीर हो गए हैं।4 / 7क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं।5 / 7वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर होने की वजह से बाहर निकलने वाले लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है6 / 7नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआइ सबसे अधिक 452 दर्ज किया गया। यहां पीएम-2.5 452 और पीएम-10 434 दर्ज किया गया। 7 / 7प्रदूषण को कम करने के लिए संबंधित विभाग कार्रवाई को लेकर गंभीर हो गए हैं।