1 / 8सादगी की मिसाल सुधा मूर्ति अब 'सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद', लोकमत पार्लियामेंट्री अवॉर्ड्स में लहराया परचम2 / 8लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर हमें श्रीमती सुधा मूर्ति जी को “बेस्ट वूमन डेब्यूटेंट पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर” अवॉर्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।3 / 8जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने वाली MP डोला सेन सम्मानित, सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का मिला अवार्ड4 / 8जनता की आवाज़ को संसद तक पहुँचाकर, उन्होंने संसदीय मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ किया है। लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर हमें सुश्री डोला सेन जी को “बेस्ट वूमन पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर” अवॉर्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।5 / 8सदन में धारदार बहस और जनता के मुद्दों की गूंज, संजय सिंह को मिला 'बेस्ट पार्लियामेंटेरियन' का खिताब6 / 8लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर, हमें संजय सिंह को “बेस्ट पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर” अवॉर्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।7 / 8मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सम्मान पाकर जताई खुशी8 / 8लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर हमें श्री दिग्विजय सिंह को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” देते हुए बहुत खुशी हो रही है। बता दें कि लोकमत संसदीय पुरस्कार 2017 में शुरू किए गए थे, यह उन सांसदों को सम्मानित करने की हमारी पहल है जो प्रगति लाते हैं, आशा पैदा करते हैं और हमारे देश के लिए प्रेरणा और गौरव का स्रोत हैं।