Locust Attack: दिल्ली से सटे गुरुग्राम पहुंचा टिड्डियों का झुंड, फिलहाल दिल्ली का रुख नहीं

By संदीप दाहिमा | Published: June 27, 2020 04:35 PM2020-06-27T16:35:09+5:302020-06-27T16:35:09+5:30

Next

देश के अनेक हिस्सों में कहर मचा चुके टिड्डी दल अब दिल्ली से सटे हरियाण के गुरुग्राम पहुंच गए हैं।

यहां कई अलग-अलग जगहों पर आसमान में टिड्डियों का जाल सा छा गया था।

लेकिन फिलहाल इसका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रुख करने का आसार नहीं है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी की करीब दो किलोमीटर में फैले टिड्डी दल उपनगरीय शहर को पार करते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पहुंचे लेकिन दिल्ली का रुख नहीं किया।

टिड्डी चेतावनी संगठन और कृषि मंत्रालय से जुड़े के़ एल. गुर्जर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा की टिड्डी दल पश्मिच से पूर्व की ओर आए हैं, इन्होंने ने लगभग 11.30 बजे गुरुग्राम में प्रवेश किया।

टिड्डी दल बेवर्ले पार्क, गार्डन एस्टेट और हैरिटेज सिटी के अलावा दिल्ली से लगती सीमा पर सिकंदरपुर की इमारतों के ऊपर भी देखे गए।

इससे पहले टिड्डियों ने पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में फसलों को नुकसान पहुंचाया था।