1 / 7कुलभूषण यादव जब आजाद परिंदा हुआ करते थे तो एकदम खुशमिजाज थे।2 / 7उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें यह बयां करती हैं कि वह एकदम हैंडसम दिखते थे।3 / 7इतना ही नहीं, वह दोस्तों संग जमकर मस्ती भी करते थे। लेकिन इस अप्रैल में उन्हें पाकिस्तान की एक कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी।4 / 7उन पर भारतीय जासूस होने का आरोप है। उन्हें पिछले साल मार्च में बलूचिस्तान वाले इलाके में अगवा किया गया था।5 / 7कुलभूषण को जिस इलाके से अगवा किया गया था वह मुख्य रूप से ईरान का क्षेत्र है लेकिन पाकिस्तान भी उस पर दावा करता है।6 / 7कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर कर्मी हैं। नौसेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया था।7 / 7बीते रविवार को अर्से बाद उन्हें उनकी मां और पत्नी से मिलने से पाक विदेश मंत्रालय में मिलवाया गया।