1 / 7भारतीय सेना द्वारा आज यानि सोमवार को 70वां आर्मी डे मनाया जा रहा है।2 / 7भारतीय सेना इस जश्न को करियप्पा ग्राउंड में माना रही है।3 / 7इस जश्न के समय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने परेड की सलामी ली और मौजूदा जवानों को सम्मान में मेडल दिए।4 / 7थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा और वायुसेना वीएम धनौआ ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।5 / 7राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को बधाई दी है.6 / 7वहां मौजूद सभी ने सेना के इस जज्बे को सलाम किया है।7 / 7पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो राष्ट्र की खातिर शहीद हो जाते हैं। भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।