"देश आपको सलाम करता है, आपने न केवल बाहरी खतरे बल्कि आपदा के समय भी लोगों की मदद की है", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 15, 2024 11:42 AM2024-01-15T11:42:20+5:302024-01-15T11:44:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर सेना के वीर सैनिको को सलाम करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। 

"The country salutes you, you have helped people not only in times of external threats but also in times of disaster", Prime Minister Narendra Modi wished soldiers on Army Day | "देश आपको सलाम करता है, आपने न केवल बाहरी खतरे बल्कि आपदा के समय भी लोगों की मदद की है", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं पीेम मोदी ने आपदा के समय में मदद का हाथ बढ़ाने के लिए सेना के बहादुरों को दिया धन्यवादउन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अनुशासित बल के रूप में दुनिया में अपनी अनूठी पहचान बनाई है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर सेना के वीर सैनिको को सलाम करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना दिवस 2024 के मौके पर सैनिकों को दिये संदेश में कहा कि आपदा के समय में मदद का हाथ बढ़ाने के लिए बहादुरों को धन्यवाद।

समाचार वेबसाइट एएनडीटीवी के अनुसार पीएम मोदी ने सेना के भेजे लिखित संदेश में कहा, ''भारतीय सेना के वीर साथियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सैन्य बल के वीर पुरुषों एवं महिलाओं के अदम्य साहस, सेवा एवं समर्पण पर देश को गर्व है। आप सदैव दृढ़ता से रहें।"

उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा, "बाहरी खतरों और आंतरिक चुनौतियों से निपटना हो या आपदा के समय मदद का हाथ बढ़ाना हो, सेना के बहादुर जवानों ने हर भूमिका में स्वयं को सिद्ध किया है। भारतीय सेना ने एक संगठित और अनुशासित बल के रूप में दुनिया में अपनी अनूठी पहचान बनाई है। भारतीय सेना बदलते युग की चुनौतियों के अनुरूप खुद को ढालने के प्रति सचेत है और आज देश भी सभी सुविधाओं और संसाधनों के साथ अपने सैन्य नायकों के साथ खड़ा है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "सेना दिवस के अवसर पर मैं देश की ओर से उन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की सेवा में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। देश इन बहादुर साथियों के त्याग और तपस्या को सलाम करता है।"

पीएम मोदी ने 'अमृत काल' के दौरान सैनिकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, "अमृत काल में देश एक भव्य और विकसित भारत के निर्माण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय सेना के वीर साथी देश को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि सामूहिकता की शक्ति से ऊर्जावान होकर राष्ट्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारती सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर और भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भारतीय सेना के जवानों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "भारतीय सेना देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारतीय सेना ने संघर्षों, उग्रवाद विरोधी और आतंकवाद विरोधी अभियानों, राष्ट्रीय आपदाओं और आपदाओं के दौरान हमेशा सर्वोत्तम प्रदर्शन करती है। सेना में पुरुषों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये अनुकरणीय नेतृत्व और निस्वार्थ भक्ति का प्रदर्शन सराहनीय है।''

Web Title: "The country salutes you, you have helped people not only in times of external threats but also in times of disaster", Prime Minister Narendra Modi wished soldiers on Army Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे