1 / 7इकरा चौधरी चुनी गईं 'सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद', सदन में दमदार उपस्थिति का मिला फल2 / 7लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर, हमें सुश्री इकरा चौधरी को “बेस्ट डेब्यूटेंट वूमन पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर” अवार्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।3 / 7संगीता कुमारी सिंह देव को मिला बेस्ट वुमन पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर का अवार्ड4 / 7लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर, हमें श्रीमती संगीता कुमारी सिंह देव को “बेस्ट वूमन पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर” अवार्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।5 / 7लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर, हमें श्री जगदंबिका पाल जी को Best parliamentarian of the year अवॉर्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।6 / 7बता दें कि लोकमत संसदीय पुरस्कार 2017 में शुरू किए गए थे, यह उन सांसदों को सम्मानित करने की हमारी पहल है जो प्रगति लाते हैं, आशा पैदा करते हैं और हमारे देश के लिए प्रेरणा और गौरव का स्रोत हैं।7 / 7लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025 के अवसर पर, हमें टी. आर. बालू जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देते हुए बहुत खुशी हो रही है।