5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में केंद्र, अब सरकार ने वायरल मैसेज को लेकर किया खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 11, 2020 04:18 PM2020-06-11T16:18:30+5:302020-06-11T16:19:42+5:30

Next

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में फेक न्यूज भी काफी वायरल हो रही हैं। ऐसे में एक नया मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

अब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस वायरल हुए मैसेज को फेक बताया है। पीआईबी ने फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यह आर्टिकल निराधार और गलत है। भड़काने वाली ऐसी ख़बरों से सावधान रहें।' (फोटो सोर्स- ट्विटर)

पीआईबी ने फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट पर ये भी लिखा कि यह फेक न्यूज है। सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। कृपया ऐसी फैलाई जा रही ख़बरों से सावधान रहें। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को भी तगड़ा झटका लगा है, जिसके कारण कई कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दिया है। इस बीच ये खबर वायरल होने लगी कि केंद्र सरकार को हो रहे घाटे के कारण अब सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है।

मालूम हो, कोविड-19 के कारण देश की स्थिति बेहद खराब है तो वहीं इस घातक वायरस से भारत में अब तक कुल 2,86,579 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले आए और 357 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यह लगातार सातवां दिन है जब देश में 9,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है।