1 / 8भूमि पेडनेकर एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं, जी हां भूमि ने अपने इंस्टा अकाउंट पर क्लीवेज दिखाते हुए बेहद हॉट तस्वीर शेयर की है।2 / 8करीब 40 मिनट पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 6 हजार 500 से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 8भूमि की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स में उनकी जमकर तारीफ की है, इसके अलावा एक फैंस ने कमेंट में 'वाइल्ड और बोल्ड' तक लिख दिया है।4 / 8फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद भूमि ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।5 / 8पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' और टॉयलेट एक प्रेमकथा में भूमि की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।6 / 8हाल ही में भूमि नेटफ्लिक्स ओरिजनल की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आईं थी।7 / 8जल्द ही भूमि अभिषेक चौबे की फिल्म 'सोन चिरैया' में एक डकैत की भूमिका में नजर आएंगी।8 / 8फिल्म 'दम लगा के हईशा' में एक मोटी लड़की के किरदार में नजर आने के बाद भूमि ने करीब 25 किलो वजन कम करके सभी के होश उड़ा दिए थे।