1 / 9'ट्रांसफॉर्मर' फिल्म की एक्ट्रेस मेगन फॉक्स एक फिर अपनी सोशल मीडिया पर हॉट और सेक्सी तस्वीरों को शेयर कर चर्चा में हैं।2 / 9मेगन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर कर चर्चा में रहती हैं।3 / 9मेगन ने हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में टीवी और फिल्मों में छोटे रोल अदा करके की थी।4 / 9मेगन को हॉलीवुड में असली पहचान साल 2007 में आई फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर' से मिली थी।5 / 9इस फिल्म के बाद मेगन ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा।6 / 9मेगन फॉक्स का जन्म 16 मई 1986 को हुआ था। महज 13 साल की उम्र में मेगन ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू कर दिया था।7 / 9हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसस में एक मेगन फॉक्स हॉलीवुड की सेक्स सिंबल भी मानी जाती हैं।8 / 9साल 2010 में मेगन फॉक्स ने एक्टर ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी।9 / 9इसके बाद मेगन ने साल 2015 में ब्रायन से तलाक के लिए अर्जी दी लेकिन साल 2016 में मेगन ने इस अर्जी को वापस ले लिया था।