1 / 7बादाम खाने से स्वास्थ्य को अनगिनत फायदे होते हैं। विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर बादाम से पाचन को दुरुस्त रखने, वजन घटाने, दिल को स्वस्थ रखने, सूजन को कम करने, कैंसर से लड़ने और दिमाग को तेज करने जैसे कई फायदे मिलते हैं। 2 / 7लेकिन बादाम हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती है। कुछ लोगों को बादाम के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बादाम के सेवन से ऐसे लोगों को दिक्कत हो सकती है। चलिए जानते हैं किन लोगों को लिए बादाम खाने नुकसानदायक हो सकता है।3 / 7हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को बादाम नहीं खाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर की दवाइयों के साथ बादाम नुकसानदायक हो सकता है।4 / 7पथरी या जिसे स्टोन भी कहते हैं या फिर किडनी से जुड़ी किसी अन्य समस्या वाले व्यक्ति को भी बादाम नहीं खाना चाहिए। बादाम में ऑक्सलेट ज्यादा होता है जो नुकसानदायक हो सकता है।5 / 7अगर डाइजेशन या एसिडिटी की समस्या रहती है तो बादाम न खाएं। बादाम में फाइबर ज्यादा होता है, जिसके सेवन से दिक्कत और बढ़ जाती है।6 / 7तेजी से रहे वजन वाले लोगों को भी बादाम नहीं खाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बादाम में कैलोरी और वसा पाया जाता है, जिससे वजन बढ़ने के और चांसेस होते हैं।7 / 7आज कल लोगों को कोई न कोई बीमारी लगी रहती है, जिसके कारण वह एंटीबायोटिक मेडिसिन का उपयोग करते हैं। एंटीबायोटिक दवाई खाने वाले लोगों को बादाम नहीं खाना चाहिए।