1 / 6डेंगू मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप इन दिनों शुरू हो गया है, इन बिमारियों की चपेट में आने के बाद में सिर्फ पछताना रह जाता है, लेकिन आज हम ऐसे ही कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अजमानें के बाद इनके काटने से बच सकते हैं...2 / 6नीम का तेल सिर्फ मच्छरों को भागने में ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों में लाभकारी होता है, लेकिन मच्छरों से बचने के लिए आप नारियल के तेल में नीम के तेल को मिलाकर कर इसका इस्तेमाल करने से मच्छर भग जाते हैं।3 / 6मच्छरों को भागने के लिए आप नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल को मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।4 / 6मच्छरों को भागने के कपूर को एक कमरे जलाकर भी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दें। 20 मिनट बाद दरवाजा खोलने के बाद इसका असर आपको खुद नजर आ जाएगा।5 / 6बता दें तुलसी की झाड़ियां, पुदीना, गेंदा, नींबू, नीम और सिट्रोनेला घास लगाने से मच्छर पैदा नहीं होते, आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।6 / 6घर में कूलर के पानी में नेप्थलीन बॉल्स डालने से मच्छर पैदा नहीं होते हैं। मच्छरों को भागने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है।