1 / 5अमेरिकन कैंसर सोसाइटी द्वारा कराए गए एक अध्ययन के अनुसार अमेरिका में हर साल लगभग 3.3 मिलियन लोग स्किन कैंसर का इलाज कराते हैं। सुरक्षित रहने के लिए आपको 18 साल की उम्र में किसी बेहतर डर्मटोलोजिस्ट से स्किन टेस्ट करा लेना चाहिए।2 / 5कोलेस्ट्रॉल को ब्लड टेस्ट के जरिए मापा जाता है. हेल्दी कोलेस्ट्रॉल 200 मिलीग्राम / डीएल से कम होना चाहिए। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) के अनुसार, 35 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयस्कों को अपने कोलेस्ट्रॉल को हर 5 साल में जांचना चाहिए।3 / 521 साल की उम्र की हर लड़की को हर तीन साल में पेल्विक टेस्ट करा लेना चाहिए। इस टेस्ट से सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों का पता चल सकता है। 4 / 5सभी वयस्कों को साल में कम से कम दो बार डायबिटीज का टेस्ट करवाना चाहिए। क्योंकि इसके शुरुआत में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।5 / 5हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी है। यह आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है, लेकिन हेपेटाइटिस के अन्य संभावित कारण भी हैं। इससे आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है और समय पर इलाज नहीं कराने से सिरोसिस या लीवर कैंसर हो सकता है।