1 / 6कई बार बिना उपचार के बादी बवासीर ठीक हो जाती है लेकिन अधिकांश मामलों में इसके उपचार की सख्त जरूरत होती है। जाहिर है यह समस्या कब्ज के कारण होती है और एक्सपर्ट इससे बचने के लिए बेहतर खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की सलाह देते हैं। 2 / 6हल्दी को कडवी तोरई के रस में लेप बना कर मस्सों पर लगाने से सब तरह के मस्से नष्ट हो जाते हैं। इसमें अगर नीम का तेल या कोई भी कड़वा तेल मिला कर मस्सों पर लगाया जाए तो और भी जल्दी आराम आता है। 3 / 6आक और सहजन के पत्तों का लेप भी मस्सों के लिए बहुत रामबाण है। इसके अलावा नीम और कनेर के पत्तों का लेप मस्सों को नष्ट करता है।4 / 6लौकी गुड़ को कांजी में पीसकर लेप करने से बवासीर के मस्से नष्ट हो जाते हैं।5 / 6नीम के कोमल पत्ते घी में भूनकर इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर इसकी टिकिया बना लें। अब प्रतिदिन 1 टिकिया गुदाद्वार पर बांधने पर मस्से नष्ट होने लगते है।6 / 620 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसों के तेल में पकायें। हर रोज सुबह शाम इस मिश्रण को रूई की मदद से मस्सों पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्से सूखने लगेंगे।