1 / 6डॉक्टरों के मुताबिक जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं उन्हें फेफड़ों का सिटी स्कैन करवाना बेहद जरूरी है, ताकि समय रहते किसी अन्य परेशानी का पता चल सके।2 / 6इस महामारी से उबर चुके लोगों को 3 महीने तक अपना खास ख्याल रखना चाहिए। डॉक्टर सलाह देते हैं कि इस दौरान उन्हें अधिक से अधिक विटामिन सी और डी से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए, ताकि इम्युनिटी मजबूत हो।3 / 6कोरोना मुक्त होने के बाद यह ना समझें कि आप इस बीमारी की चपेट में फिर से नहीं आ सकते। आपको फिर भी सतर्क रहना जरूरी है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के अलावा ऐसे लोगों को ये टेस्ट भी जरूर कराने चाहिए...4 / 6शोध के मुताबिक कोरोना वायरस शरीर में खून को चिपचिपा कर कई जगह क्लॉट्स बनाने लगता है और इस कारण मरीज को थ्रांबोसिस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 5 / 6इस टेस्ट में खून के ब्लॉकेज या खून के गाढ़े होने का पता लगता है, जो लोग पहले से हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी या डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें खासतौर से इस टेस्ट को करवाने के लिए कहा जाता है।6 / 6कोरोना वायरस डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी में डाल सकता है, इसलिए अधिकतर मामलों में डॉक्टर कोरोना के मरीजों को किडनी और लिवर की जांच के लिए कह सकते हैं।