1 / 4इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा,'महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर ज्यादा होता है। इसमें हरपीज वायरस का विशेष रोल होता है।2 / 4ये वैक्सीन अगर महिलाओं के लिए उपलब्ध हो जाए तो बहुत बड़ी मात्रा में सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति मिल सकती है।'3 / 4गौरतलब है कि सर्वाइकल कैंसर की इस वैक्सीन का नाम 'CERVAVAC' रखा गया है। इसे मंगलवार को लॉन्च किया गया था। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को कहा था कि वह इसे इसी साल बाजार में उतार देंगे। उन्होंने ये भी बताया कि अगले साल वैक्सीन का निर्माण और बढ़ा दिया जाएगा, ताकि पूरे देश में इसकी जरूरत पूरी की जा सके।4 / 4गौरतलब है कि सर्वावैक वैक्सीन देश में बनी सर्वाइकल कैंसर की पहली वैक्सीन है। इसे लेकर दावा किया गया है कि ये वैक्सीन सभी वर्ग की महिलाओं को लगाई जा सकती है। वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर और वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर बनी एडवाइजरी कमेटी NTAGI से पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।