1 / 6ICAI CPT Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज (18 जुलाई) कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। मालूम हो कि सीएस सीपीट का एग्जाम जून में आयोजित की गई थी।2 / 6सबसे पहले अभ्यार्थी आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org लॉग इन करें।3 / 6इसके बाद होमपेज ICAI CPT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।4 / 6नए विंडो में पूछी डिटेल्स दर्ज करें, जैसे- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।5 / 6इसके बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। इसे सुरक्षित कर लें। 6 / 6भविष्य के लिए प्रिंट आउट करा लें।